
चंद्रपुर. जिले में पिछले 24 घंटों में 64 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. तो 50 नए बाधित पाजिटिव पाए जाने से कुल बाधितों की संख्या 22,071 तक पहुची है. शुक्रवार को 2 की मृत्यु हुई है.
जिले में शुरूवात से अबतक स्वस्थ हुए बाधितों की संख्या 21,108 तक पहुची है. तो 605 बाधितों पर उपचार चल रहा है. जिले में शुक्रवार को 2 बाधितों की मृत्यु हुई जिनमें चिमुर तहसील के जांभुलघाट निवासी 71 वर्षीय पुरूष व बल्लारपुर तहसील के 64 वर्षीय पुरूष का समावेश है. जिले में मृतकों की संख्या 358 तक पहुच गई है.