
चंद्रपुर. पिछले 24 घंटे में 66 बाधितों ने कोरोना पर मात करने से उन्हे अस्पताल से छुट्टी दी गई. तो 43 बाधित नए से पाए जाने से जिले में अबतक बाधितों की संख्या 22,021 पर पहुच गई है. जबकि गुरूवार को एक भी बाधित की मृत्यु नही हुई.
जिले में अबतक 21,044 बाधित स्वस्थ हुए है. तो 621 बाधितों पर उपचार चल रहा है. जिले में अबतक 1,66,999 नमुनो की जांच की गई जिसमें 1,42,845 नमुने निगेटिव पाए गए. जिले में अबतक 356 बाधितों की मृत्यु हुई है.