राज्य परिवहन महामंडल कर्मियों के हड़ताल को आप का समर्थन

    Loading

    • सेवा देनेवाले कर्मियों को निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण- मुसले

    चंद्रपुर. चंद्रपुर के बस स्टैंड में 30 अक्टूबर 2021 से अनिश्चितकालिन हड़ताल शुरू है. आम आदमी पार्टी जिला चंद्रपुर की ओर से एसटी कर्मचारियों की हड़ताल को आज शनिवार 13 नवंबर को भेट देकर राज्य शासन में विलीनीकरण की मांग को समर्थन दर्शाकर समस्या के लिए गंभीर से प्रयास करने का आश्वासन दिया गया.

    आज आम आदमी पार्टी चंद्रपुर ने अपने लड़ाई को समर्थन होने का पत्र आंदोलक के कृति समिति को दिया गया. आम आदमी पार्टी हमेशा सामान्य नागरिकों को न्याय देने के लिए कार्यरत रहती है अपने उचित मांगों को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी का समर्थन रहेगा ऐसे विचार जिलाध्यक्ष सुनील देवराव मुसले ने व्यक्त किया. इस आंदोलन की राज्य सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तीव्र किया जाएगा ऐसे विचार आंदोलन के नेताओं ने व्यक्त किए. आंदोलन सभी संगठन एकजुट होकर कर रहे है राज्य सरकार इसमें फूट डालने का प्रयास कर रही है. राज्य सरकार का यह प्रयास सफल नहीं होगा ऐसा आंदोलनकर्ताओं का कहना था.

    राज्य परिवहन महामंडल क्वाईन बॉक्स, वाईफाई सेवा, मोबाईल चार्जर सेवा केवल चालक सीट के पीछे लगाकर महामंडल घाटे में होते हुए भी ग्राहकों को सेवा दिए जाने का नाटक कर क्या साध्य करना चाहती है. ऐसे प्रश्न आम आदमी पार्टी ने महामंडल के अध्यक्ष, पदाधिकारियों से किया है.

    इस समय जिलाध्यक्ष सुनील मुसले, शहर सचिव राजू शंकरराव कुडे, युवा अध्यक्ष मयुर राईकवार, जिला आटो रिक्शा अध्यक्ष शंकर धुमाले, जिला सचिव संतोष दोरखंडे, जिला सोशल मीडिया प्रमुख राजेश चेडगुलवार, कोषाध्यक्ष भिवराज सोनी, घुग्घुस शहर अध्यक्ष अमित बोरकर, बल्लारपुर शहर कोषाध्यक्ष आसिफ, भद्रावती शहर सचिव सुमीत हस्तक, बल्लारपुर शहर सचिव ज्योति बाबरे, चंदू माडूरवार, रवींद्र रामटेके, सागर बिरहाडे, अभिषेक सपडी, आशिष पाझारे, उमेश कडू, शमशेर चव्हाण, दिनेश लिपाने, निखिल बारसागडे साथ ही आप के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.