FILE PHOTO
Reprsentative Image

    Loading

    चंद्रपुर. शहर में दुपहिया वाहन चोरी करनेवाले वाहन चोर को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी के वाहन को जब्त किया. मामले में पुलिस ने आरोपी बाबूपेठ वार्ड निवासी रितिक उर्फ रितेश राजू राहुलकर (21) को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक गत 24 जनवरी की शाम 7 बजे रूपेश भालचंद्र गेडाम अपने पिता के साथ नीले रंग की पैशन प्रो दुपहिया क्रमांक एमएच 34 एएल 5875 से बाबूपेठ के अटल बिहारी वाजपेयी गार्डन गए थे.

    गार्डन के गेट के पास मोटरसाइकिल पार्क कर भीतर घूमने गए. घूमने के बाद करीब रात 9.15 बजे उन्हें संबंधित स्थल पर दुपहिया गायब दिखी. आसपास वाहन को तलाशने पर वह नहीं मिलने से शहर पुलिस स्टेशन में दुपहिया चोरी की शिकायत दर्ज की. 6 फरवरी को खबरी से जानकारी मिली कि एक लड़का संबंधित दुपहिया लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है.

    इसी दौरान शहर में नाकाबंदी कर आरोपी बाबूपेठ वार्ड निवासी रितिक उर्फ रितेश राजू राहुलकर के पास चोरी की दुपहिया एमएच 34 एएल 5875 पायी गई. पुलिस ने दुपहिया को जब्त कर आरोपी रितिक को गिरफ्तार किया. आगे की जांच शरीफ शेख कर रहे हैं.

    यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेसी, अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंभोरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा प्रमुख मंगेश भोंगाडे, शरीफ शेख, महेंद्र बेसरकर, विलास निकोडे, चेतन गज्जलवार, दिलीप कुसराम, इर्शाद खान, इमरान खान आदि अपराध शाखा टीम ने की.