Elections to 27 gram panchayats of Ambernath taluka on 15 January

Loading

  • तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी कोलपे की जानकारी 

वरोरा. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्रापं चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है. वरोरा तहसील के 81 ग्रापं में से 78 ग्रापं के 716 सदस्य पद के लिए 15 जनवरी को चुनाव लिया जा रहा है. 23 दिसम्बर से नामांकन भरने की प्रक्रिया को शुरूवात होने जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार चुनाव के लिए तहसील प्रशासन तैयार होने की जानकारी तहसील कार्यालय में आयोजित पत्रपरिषद में चुनाव अधिकारी तथा तहसीलदार रमेश कोलपे ने दी. 

वरोरा तहसील के दहेगांव, सालोरी व अर्जुनी ग्राम पंचायत को छोडकर अन्य 78 ग्रापं के चुनाव नही होने से वहां प्रशासक की नियुक्ति की थी. अब कोवीड 19 का प्रभाव कम होने से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की है. 14 दिसम्बर को अंतिम सूची पेश करने के पश्चात चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है. 

चुनाव कार्यक्रम 

23 से 30 दिसम्बर के दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन मंगाए व पेश किए जायेंगे. 31 दिसम्बर को नामांकन की छटनी की जायेगी. 4 जनवरी को नामांकन पिछे लिया जायेगा. उसी दिन चुनाव चिन्ह तय किए जायेंगे. व अंतिम तौर पर चुनाव उम्मीद्वारों के सूची घोषित की जायेगी. 15 जनवरी को मतदान लिया जायेगा. तो 18 जनवरी को मतगणना की जायेगी. 21 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय के माध्यम से चुनाव नतिजे की अधिसूचना घोषित करने का अंतिम दिन रहेगा. 

आचार संहिता का करे पालन- तहसीलदार कोलपे

चुनाव समयावधी में कुल 13 चुनाव निर्णय अधिकारी, 13 सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी, करिबन 1500 आवश्यक कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी, 275 ईव्हीएम मशीन आदि के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया ली जा रही है. चुनाव के दौरान आचार संहिता का पालन करने का आह्वान तहसीलदार कोलपे ने किया है.  

97,466 मतदाता करेंगे मतदान

2011 की जनगणना अनुसार 78 ग्रापं की लोकसंख्या 1,39,357 है तो मतदाता संख्या 97,466 है. कुल 241 प्रभाग में से 716 उम्मीद्वार चुनाव मैदान में खडे है. जिनमें अनुसूचित जाति पुरुष – 44, महीला – 18, अनुसूचित जनजाति पुरुष 153, महीला – 87, अन्य पिछले प्रवर्ग के पुरुष – 164, महीला – 83 व सर्व साधारण गट पुरुष – 255, महीला – 158 ऐसे कुल पुरुष – 370 व महीला 346 का समावेश है. 

संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त राजनितिक दृष्टीसे संवेदनशील गांवों में पुलिस का पुख्ता बंदोबस्त लगाया है. नामांकन आवेदन मंगाने, आवेदनों की छटनी, चिन्ह वितरण, उम्मीद्वारों की सूची पेश करना आदि वरोरा तहसील कार्यालय में तो मतदान साहित्य वितरण व स्विकार, मतगणना मोहबाला मार्ग के कृषि उपज बाजार समिति में लिए जाने की जानकारी तहसीलदार कोलपे ने दी है.