Allow citizens of Savli tehsil to visit Gadchiroli, demand of Anil Gurnule from the foster minister

Loading

चंद्रपुर. देश में कोरोना की वजह से चंद्रपुर और गडचिरोली जिले में आवागमन बंद है. इसका असर सावली तहसील के नागरिकों पर पड रहा है. सावली तहसील के अनेक गांव के नागरिक विविध काम के लिए गडचिरोली आना जाना करते है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा के लिए भी सावली तहसील के नागरिक गडचिरोली जिला सरकारी अस्पताल जाते है. क्योंकि यह अस्पताल चंद्रपुर की तुलना में उनके लिए करीब पडता है. इसलिए सावली के नागरिकों को गडचिरोली जिले में आवागमन की अनुमति देने की मांग समाजसेवी अनिल गुरनुले ने पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार को दिए निवेदन में की है.

निवेदन में कहा कि सावली तहसील गडचिरोली जिला मुख्यालय से महज 15 से 20 किमी की दूरी पर है. इसलिए सावली तहसील के नागरिक किराना, कृषि उपयोगी खाद, बीज, साहत्यि, व्यवसाय, मजदूरी, जिला सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए गडचिरोली आवागमन करते है.  किंतु जिला बंदी की वजह से गडिचरोली आवागमन बंद है और नागरिकों को परेशानी उठानी पड रही है. इसलिए गडचिरोली आवागमन के लिए सावली के नागरिकों को बिना शर्त आवागमन की अनुमति की मांग की है. पालकमंत्री वडेट्टीवार ने आश्वास्त किया कि आने वाली 1 तारीख से सावली तहसील के नागरिकों को बिना शर्त गडचिरोली आवागमन की अनुमति  दी जाएगी.