पुराना वरोरा नाका पुल पर एक और हादसा, कंटेनर ने दी पुल को टक्कर

    Loading

    चंद्रपुर: पिछले एक दशक से अधिक समय से अनगिनत दुर्घटनाओं के कारण चर्चा में रहनेवाले पुराना वरोरा नाका परिसर में उड्डान पुल का निर्माण के बाद भी दुर्घटनाओं का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. आज मंगलवार की सुबह एक कंटेनर ने पुल को टक्कर मार दी. कंटेनर पुल को टक्कर मारकर आड़ा हो गया. इससे सौभाग्य से किसी तरह की कोई जीवहानि नहीं हुई. यह घटना आज 31 मई को सुबह 6 बजे हुई.

    प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर से चैन्नई की ओर जा रहा एच.आर. 46 ई 4819 क्रमांक का कंटेनर चालक को पुल से नीचे जाने का अंदाज नहीं हो पाया और इस बीच कंटेनर ऊपरी हिस्से से पिलर में अटक गया. कंटेनर तेज गति से नहीं होने से सुबह का समय होने से चौक में वाहनों की भीड़ कम थी. इसके चलते बडी दुर्घटना होते होते बची. अन्यथा बडा हादसा हो सकता था. इसमें कंटेनर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. काफी प्रयासों के बाद आखिरकार कंटेनर को पुल के बाहर निकाला गया.

    उक्त पुल सदोष होने से इससे पूर्व भी कई भारी वाहन पुल पर अटक चुके है. इस परिसर में ट्रैफिक सिग्नल देने की मांग कई महीनों से हो रही है. इस दृष्टि से प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.