उत्कृष्ट महिला मंच मातृशक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ मंच- महापौर कंचर्लावार

    Loading

    • मातृशक्ति ने लिए मेकअप के पाठ

    चंद्रपुर. महिलाओं ने आज सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. अंतरिक्ष में भले ही महिलाएं आसमान छू रही हों, लेकिन सावित्री की बेटीयों पर अत्याचार कम नहीं हुए हैं. शिक्षण व प्रशिक्षण लेते समय ऐसे संवेदनशिल विषयों की ओर ध्यान देना आवश्यक है. उत्कृष्ट महिला मंच मातृशक्ति के लिए सर्वोत्कृष्ट मंच साबित हो सकता है ऐसे विचार महापौर राखी कंचर्लावार ने उत्कृष्ट महिला मंच की ओर से आयएमए सभागार में आयोजित एक दिवसीय मेकअप कार्यशाला में व्यक्त किए. 

    इस अवसर पर मंच पर मुख्य अतिथि उत्कृष्ट महिला मंच की अध्यक्ष एवं कार्यशाला की संयोजिका छबु वैरागडे, सचिव साक्षी कार्लेकर, डा. प्रेरणा कोलते, डा. शर्मिला पोद्दार, मिस विदर्भ ऐश्वर्या खोब्रागडे, सोनम मडावी, स्मिता रेभनकर, कल्पना भूते, मेकअप तज्ञ  आयुषी भूते मौजूद थी. 

    महापौर राखी कंचर्लावार ने कहा मेकअप से न सिर्फ आप खूबसूरत दिखती हैं, बल्कि आपके मन की खूबसूरती भी साफ नजर आती है. इस मौके पर प्रास्ताविक में छबु वैरागड़े ने कहा, मेकअप एक कला है. उसे ग्रहण कर व्यक्तित्व विकास करना चाहिए. यह कला व्ययं के पैरों पर खडे रहने के लिए उपयुक्त हो सकती है. उत्कृष्ट महिला मंच महिलाओं के उन्नती के लिए वचनबध्द होने के विचार व्यक्त किए. 

    इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम का संचालन सोनाली आंबेकर तो आभार पूजा पडोले ने माना. कार्यक्रम सफलतार्थ सुवर्णा लोखंडे, रंजना मानुसमारे, मंगला मोगरे, सारिता भुते, अर्चना येरणे, भावना येरणे, मोना नेवलकर, सारिता बोराडे, किराण बलकी, वसु बोडके, प्रणिता जुमडे, आरिफा शेख, नीतू वैरागड़े, अपर्णा चिड़े, अर्चना चहारे, कल्पना शिंदे, चंदा घोड़मारे, कल्पना बली, नीलिमा रघटाते ने कड़ी मेहनत की.