File Photo
File Photo

    Loading

    राजुरा: मध्य चांदा वनविभाग के राजुरा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले टेंबुरवाही नियत क्षेत्र के कक्ष क्र. 167 में तार का फांस लगाकर चीतल का शिकार कर मांस का बंटवारा करते हुए आरोपी को वनकर्मियों ने छापा मारकर पकडा था. आरोपी तुलाना निवासी वडगू काशीनाथ टेकाम को गिरफ्तार किया गया था जबकि उसके दो साथ फरार थे. राजुरा वनविभाग ने व्यूह रचना बनाकर 4 फरवरी की दोपहर दो बजे के दौरान राजुरा बस स्टैड से दोनों फरार आरोपियों को खोज निकाला. पकडे गए आरोपी शेखर चुलामन चांदेकर, गणेश शामराव टेकाम का समावेश है.

    दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर पहुंचकर शिकार प्रकरण में उपयोग में लाये गए शस्त्र  जब्त कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित किया गया. इससे पूर्व आरोपी के पास से मोके से 8 किलो चीतल का मांस, चमडा, 21 नग फांसे जब्त किए गए थे. फरार आरोपी को पकडने में टेंबुरवाही ग्रामपंचायत सरपंच रामकृष्ण कर्नुजी मडावी ने अहम भूमिका निभाई. 

    यह कार्रवाई उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू, सहायक वनसंरक्षक श्रीकांत पवार के मार्गदर्शन में परिविक्षाधीन सहायक वनसंरक्षक शेख तौफीक शेख, वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजुरा सुरेश येलकेवाड के नेतृत्व में क्षेत्र सहायक संतोष संगमवार, प्रकाश मत्ते, नरेंद्र देशकर, वनरक्षक अर्जुन पोले, वर्षा वाघ, सायस हाके, एम.डी सुरवसे, सुनील गजलवार, मीरा राठोड, डी.एम. चंदेल, सुनील मेश्राम ने की. साथ ही वनमजदूरों का सहयोग मिला. आगे की जांच राजुरा वनविभाग की ओर से शुरू है.राजुरा वनविभाग के कार्यवाही से शिकार करनेवालों में खलबली मची है.