deadly selfie
Representative Photo

    बल्लारपुर. वर्धा नदी किनारे वेकोलि द्वारा तैयार किए छट घाट में डूबने से अयान फिरोज खान (13) की मौत हो गई है. यह घटना गुरुवार की शाम 6 बजे घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भगतसिंह वार्ड के घुग्घुस फाईल परिसर निवासी बालक अपने मित्रों के साथ वर्धा नदी के छटघाट में नहाने गया था. किंतु पानी के गहराई का अनुमान न मिलने से वह नदी में डूब गया.

    इसकी जानकारी मिलने पर पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की सहायता से अयान को वर्धा नदी से बाहर निकालकर स्थानीय ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. किंतु चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है.