Tiger
File Photo

Loading

चिमूर: तहसील के खडसंगी के पास बरडघाट खेत में चर रहे नारायण सदाशिव दोडके के बैल पर मंगलवार की दोपहर 12 बजे बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें बैल की मृत्यु हो गयी. उसके पश्चात बाघ उसी परिसर में घुमता नजर आ रहा है. 

ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के पास के गांवों और खेतों में बाघों को नियमीत देखा जा रहा है. इससे क्षेत्र में वन्य जीवन और मानव संघर्ष बढ़ने की संभावना बढती जा रही है. मंगलवार को किसान नारायण सदाशिव दोडके ने अपने खेत में काम करते समय बैल को बांध दिया था. बंधे बैलों में से एक बैल जंगल की ओर चरते हुवे निकल गया. उसी समय बाघ ने बैल पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गयी.

इसकी सूचना जिला वन अधिकारी किशोर देउरकर, जिला अधिकारी घुगरे, संतोष औतकर, नैताम, चिंचोलकर, गश्ती दल व वन कर्मचारी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नागरिकों की भीड़ को कम किया. कुछ देर बाद बाघ जंगल की ओर चला गया लेकिन बताया जा रहा है कि यह उसी इलाके में घूम रहे हैं. पिडीत किसान को आर्थिक सहायता की मांग अन्य किसानों ने की है.