
तलोधी बा. नागभीड़ तहसील के तलोधी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सोनुली बुज में माधव केशव उईके के बैल के गोठे में तेंदूए ने प्रवेश कर बैल के बछडे को अपना शिकार बनाया यह घटना तडके 2 बजे के दौरान हुई.
गोठे से घुसकर तेंदूए ने बछडे पर हमला किया और उसे जबडे में खींचता हुआ. जंगल की ओर ले गया. सुबह इस घटना की जानकारी उपसरपंच नेताजी मनोहर शेंडे ने वनरक्षक श्रीरामे को देकर पंचनामा बनाया. वनरक्षक श्रीरामे ने बताया कि तेंदूए ने इस घटना को अंजाम दिया. संबंघित क्षेत्र में कैमरा लगाया गया है. परिसर में बारंबार हो रही घटनाओं से लोगों में हिंसक प्राणियों को लेकर काफी दहशत है.