स्वच्छ नीले आकाश के लिए स्वच्छ हवा अंतर्राष्ट्रीय दिन मना

    Loading

    चंद्रपुर:चंद्रपुर शहर महानगर पालिका अंतर्गत स्वच्छ नीले आकाश के लिए स्वच्छ वायु अंतर्राष्ट्रीय दिन मनाया गया.महाराष्ट्र वायु प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के पत्रक के तहत 7 सितंबर का दिन प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिन के रूप में घोषित किया गया है.

    इसके तहत 7 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शहर में बढते वायु प्रदूषण रोकने के लिए एवं लोगों में जनजागृति के लिए चंद्रपुर शहर महानगर पालिका अंतर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रम लिए गए.

    इसमें निर्मलनगर तुकूम, इंडस्ट्रियल एरिया,अयोध्या चौक इंदिरनगर, क्रिष्णानगर, संजय नगर चौक, श्याम नगर आदि स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिन मनाया गया. 7 सितंबर से 10 सितंबर के बीच शहर में स्वच्छ वायु का प्रमाण बढे, स्थानीय परिसर में होनेवाला वायुप्रदूषण रोके इसके लिए स्थानीय परिसर के जनता के साथ चर्चा की गई.

    इसमें लोगों में शहर में बढते हुए वायु प्रदूषण के खतरे को रोकने के लिए वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए क्या उपाययोजना की जानी चाहिए इस बारे में लोगों में जनजागृति की गई. उक्त उपक्रम में 574 लोगों ने भाग लिया.