सोमवार को चंद्रपुर जिला बंद, लखीमपुर घटना के विरोध में महाविकास आघाड़ी का आंदोलन

    Loading

    चंद्रपुर. उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों के साथ घटी घटना के विरोध में महाविकास आघाड़ी सरकार के निर्देश पर सोमवार 11 अक्टूबर को चंद्रपुर जिला बंद आंदोलन का आह्वान किया है. महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों घटक दलों के स्थानीय जिला प्रमुखों द्वारा जिला बंद का आह्वान किया. 

    न्यायोचित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर हमला कर उत्तरप्रदेश सरकार ने जिस घटना को अंजाम दिया वह सर्वथा निंदनीय है. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की देशभर में निंदा की जा रही है. तीनों घटक दलों के स्थानीय जिला प्रमुखों ने केंद्र में स्थित भाजपाई सरकार किसानों पर निरंतर अन्याय कर रही है. देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित भाजपा सरकारें भी केंद्र सरकार के ही पदचिन्हों पर चलते हुए किसानों के साथ अन्यायपूर्ण बर्ताव कर रही है.

    सोमवार को महाविकास आघाड़ी द्वारा आयोजित महाराष्ट्र बंद को समर्थन देने चंद्रपुर जिले में सोमवार को जीवनावश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को छोड़ अन्य सभी प्रतिष्ठानें, दुकानें, स्कूल, कॉलेज आदि सभी को बंद में शामिल होकर सहयोग करने की अपील तीनों घटक दलों के पदाधिकारियों ने की.