
बल्लारपुर. बल्लारपुर तहसिल का विसापुर का सबसे बड़ा गांव है और तीन रेलवे पटरियों से विभाजित है. एक वृध्द आदमी रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और घर जा रहा था. लेकिन उसे ट्रेन का अनुमान नहीं आया व रेलवे ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. जिसमें उसकी मृत्यु हो गई. मृतक का नाम वासुदेव तुकाराम कौरसे (उम्र 74 वर्ष), विसापुर है.
वासुदेव कौरासे हमेशा शाम को गाय को घर लाने के लिए पहाड़ी इलाके में जाते थे. वह लड़की के नए घर के निर्माण की देखरेख भी कर रहे थे. वह हमेशा की तरह रेलवे ट्रैक पार करके घर लौट रहे थे. की बल्लारपुर से गोंदिया जा रही सुपर फास्ट पैसेंजर ट्रेन ने उन्हे टक्कर मार दी. इस टक्कर में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव में तीन रेलवे लाइन होने के कारण गांव में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गयी है.
पैदल यात्रियों को ट्रेनों का अनुमान नही होता. जिससे नागरीकों को जान गवानी पड रही है. ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर पैदल यात्री पुल के निर्माण की मांग की है. घटना की आगे की जांच विसापुर पुलिस चौकी के कर्मचारी और घनश्याम साखरकर व बल्लारशाह रेलवे के सहायक उपसंरक्षक पी.आई.लाडस्कर कर रहे हैं.