
चंद्रपुर. भद्रावती शहर के पास बाघ का उत्पात जारी है और बाघ ने एक गाय पर हमला कर गाय को मार डाला है. यह घटना शुक्रवार की सुबह दिलीप तुलसीराम नागपुरे के खेत में घटी. इन बाघों पर नजर रखने के लिए वन रेंज अधिकारी द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वन विभाग कैमरे के जरिए बाघ पर कड़ी नजर रख रहा है. यह गाय शंकर मारोती भोंडे की है और उसे एक लाख बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना भद्रावती वन परिक्षेत्र कार्यालय को दे दी गई है और पंचनामा किया गया. आगे की जांच क्षेत्र सहायक विलास शिंदे द्वारा की जा रही है.