Changed throughout the day, people playing sunny house decoration

    Loading

    चंद्रपुर. मौसम में आये अचानक बदलाव के चलते आज चंद्रपुर शहर समेत जिले के अधिकांश स्थानों पर बदली छायी रही. मौसम बदलने से पारे में गिरावट हो रही है. बुधवार के मुकाबले गुरूवार को अधिकतम तापमान में 1.3 की कमी हुई है. हालांकि यह स्थिति में सामान्य रूप से रहनेवाले तापमान से  1.7 डिसे अधिक है.

    पिछले सप्ताह में तापमान में काफी उछाल आया था परंतु बंगाल की खाडी और अंदमान निकोबार में आये चक्रवात के कारण महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश होने के बाद अचानक मौसम में गिरावट हुई है. आज सुबह में ऐसा लग रहा था कि हलकी फुलकी बारिश हो सकती है. सुबह में तेज हवाएं भी चली परंतु दोपहर में दबी हुई धूप के साथ बदली भरा वातावरण शाम तक रहा. 

    आज गुरूवार को चंद्रपुर शहर का तापमान  40.6 डिसे दर्ज हुआ. विदर्भ में इस समय अकोला में सर्वाधिक 42 डिसे और गडचिरोली जिले में सबसे कम 38 डिसे तापमान रहा.