Chandrapur News:

Loading

सिंदेवाही. चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर किन्ही-मुरमाडी गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत की घटना सोमवार 20 नवम्बर की दोपहर करीब तीन बजे घटी. सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का पंचनामा कर मृतक चीतल का पोस्टमार्टम कराया गया. वन निरीक्षक विशाल सालकर ने बताया कि मृतक चीतल करीब दो से तीन साल का था.