Chital

Loading

सिंदेवाही. पाणी की तलाश में वन्यजीव मानवी बस्तीयों में घुसने का प्रकार बढते जा रहे है. ऐसे में सिंदेवाही तहसील में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के परिसर में चीतल के घुसने की घटना घटी. 

इस समय स्कूल खुला हुआ था, इसलिए स्कूल में छात्र-छात्राएं व शिक्षक पवन मोहुर्ले मौजूद थे. चीतल के स्कूल परिसर में घुसने पर सनसनी मच गई. इस घटना की जानकारी होते ही स्कूल परिसर में काफी भीड़ देखी गई। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी.

इस बीच वन विभाग के कर्मचारीयों ने चीतल को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग को इसकी सूचना के बाद रेस्क्यू टीम और मानव वन्यजीव रक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे. इस बार उसने देखा कि चीतल को ग्रामीणों ने सुरक्षित रखा था. उसके बाद वन विभाग की टीम ने इस चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. हालांकि चीतल के आवासीय क्षेत्रों में घुसपैठ दुर्लभ है, लेकिन पानी की तलाश में वन्यजीवों के मानव बस्तियों में प्रवेश करने की संभावना है. 

सिंगडझरी गांव जंगल से सटा हुआ है, इसलिए इस तरह की घटनाएं पहले भी हो रही थी. इसलिए वन विभाग को इस ओर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.

खुशाब लांजेवार (ग्राम पंचायत सदस्य, सिंगडझरी)