kerala
File Photo

    Loading

    चंद्रपुर. मानसून ने जुलाई के मध्य में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की रात पूरे जिले भर में जोरदार बारिश का नजारा रहा. बुधवार को भी कुछ तहसीलें छोड़ दे, तो अन्य तहसीलों में सुबह और दोपहर में जोरदार बारिश की स्थिति रही. निरंतर हो रही बारिश के चलते जलाशयों में जलस्तर बढ़ा है. वहीं निचले इलाकों में भी जलभराव की स्थिति है.

    धान के पट्टे में राहत

    मंगलवार को सुबह में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी, परंतु देर शाम होते ही 6 बजे के बाद से सभी क्षेत्रों में बारिश ने जोर पकड़ा और रात भर जोरदार बारिश हुई. इसमें बल्लारपुर में सर्वाधिक 67 मिमी बारिश रात में हुई. धान के पट्टे में लम्बे अरसे के बाद मेघों ने कृपादृष्टि दिखाई. जिससे धान उत्पादक किसानों को काफी राहत मिली.

    मंगलवार की रात में चंद्रपुर में 17.3 मिमी, बल्लारपुर में 67 मिमी, गोंडपिपरी में 10.4 मिमी, पोंभूर्णा में 16.2 मिमी, मूल में 7.8 मिमी, सावली में 32.2 मिमी, वरोरा में 17.4 मिमी, भद्रावती में 26.9 मिमी, चिमूर में 26.3 मिमी, ब्रम्हपुरी में  26.9 मिमी, सिंदेवाही में 42.2 मिमी, नागभीड़ में 42.7 मिमी, राजुरा में 23 मिमी, कोरपना में 25.4 मिमी, जिवती में 42.6 मिमी बारिश हुई. बुधवार की सुबह से लेकर देर शाम तक चंद्रपुर, बल्लारपुर, मूल, चिमूर, ब्रम्हपुरी, नागभीड़, सिंदेवाही, कोरपना, सावली, पोंभूर्णा में बारिश हुई. वहीं गोंडपिपरी, वरोरा, भद्रावती, जिवती में हल्की बारिश दर्ज की गई.

    अब तक 35.1 प्रश वर्षा

    जिले में अब तक 35.1 प्रश बारिश हुई है. इसमें चंद्रपुर में 35.7 प्रश, बल्लारपुर में 42.4 प्रश, गोंडपिपरी 34.6 प्रश, पोंभूर्णा  24.4 प्रश, मूल 33.4 प्रश, सावली 31.9 प्रश, वरोरा 35.9 प्रश, भद्रावती 27.5 प्रश, चिमूर 41.4 प्रश, ब्रम्हपुरी 36.9 प्रश, सिंदेवाही 38.1 प्रश, नागभीड़ 34.1 प्रश, राजुरा 24.8 प्रश, कोरपना 44 प्रश, जिवती 40.5 प्रश, कुल मिलाकर 35.1 प्रश बारिश हुई है. जो पिछले वर्ष के मुकाबले कुछ प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष इतने ही समय में 29.3 प्रश बारिश हुई थी.