प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कांग्रेस-आप ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, कांग्रेस ने भजिया, चाय और आप ने बांटा गाजार

    Loading

    चंद्रपुर. देश को अच्छे दिन और विकास का नारा देकर प्रधानमंत्री ने देश की सत्ता हासिल की. प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में पिछले 45 वर्षो की तुलना में सर्वाधिक बेरोजगारी देश को झेलनी पडी है. वर्तमान समय पर देश में उच्च शिक्षित और बेरोजगार युवाओं की संख्या 60 प्र.श. है. इसलिए आज घुग्घुस कांग्रेस की ओर से मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिन के रुप में मनाया गया. चंद्रपुर के बाबुपेठ में गाजर देकर बेरोजगार दिन मनाया गया.

    सपना बन गई सरकारी नौकरी

    केंद्रीय सत्ता ने पिछले 70 वर्षो में जो कमाया कर शासकीय संपत्ति जमा की उसे बेचने का नियोजन देश के प्रधानमंत्री ने किया है. परिवहन के सबसे बडे रेल विभाग को निजी हाथों में सौंपने की शुरुवात हो चुकी है. देश में बेरोजगारों की फौज खडी है. प्रतिवर्ष इसमें तेजी से वृध्दि होती जा रही है. इससे डिग्री, डिप्लोम प्राप्त करने वाले युवाओं में भारी निराशा है. देश के युवाओं को प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार देने का झूठा आश्वासन देने वाले प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर घुग्घुस शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजु रेड्डी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया गया.

    प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को पकोडे का व्यवसाय शुरु करने की अपील की थी. किंतु आज गैस सिलेंडर 1000 रुपए छूने को आतूर है इसकी वजह से सामान्य लोगों को सिलेंडर रिफिलिंग कराना मुश्किल हो रहा है. इसके निषेध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से  चाय और भाजिया की दुकान लगाकर चाय और भजिया दी गई.

    इस आंदोलन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजु रेड्डी, कामगार नेता सैय्यद अनवर, युवक जिला सचिव सुरज कन्नूर, युवक अध्यक्ष तौफिक शेख, शेखर तंगडपल्ली, नुरुल सिद्दिकी, इर्शाद कुरेशी, रोशन दंतलवार, विशाल मादर, रोहित डाकूर, सुकमार गुंडेटी, सीनू गुडला, सचिन कोंडावार, बालकिशन कुलसंगे, देव भंडारी, साहिल सैय्यद, अंकुश सपाटे, निखिल पुनघंटी, शुभम घोडके, गोविंद, कपिल गोगला, सुनील पाटील, अमित सावरकर, जुबेर शेख, वस्सी शेख, कुशल गोगला, महिला कांग्रेस की संगीता बोबडे, पुष्पा नक्षीने, संध्या मंडल, अमिना बेगम, दुर्गा पाटील, माधुरी ठाकरे, सरिता गौरकार,संगीता कांबले आदि का समावेश है.

    आप की ओर से गाज वितरण 

    प्रतिवर्ष 2 करोड बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन देने वाले प्रधानमंत्री ने आज तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया. इसलिए उन्हे जन्मदिन को बेरोजगार दिन के रुप में मनाते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से बाबुपेठ में गाजर का वितरण किया गया. प्रधामंत्री मोदी के कार्यकाल में बेरोजगारों को रोजगार मिलने की बजाय छीने जा रहे है. प्रतिवर्ष डिग्री डिप्लोमा लेकर घुमने वालों की संख्या तेजी से बढ रही है.

    इससे युवाओं में निराशा फैली है. गाजर वितरण करने वालों में आप के शहर सिचव राजु कुडे, जिलाध्यक्ष सुनिल मुसले, राजेश चेडगुलवार, सिकंतर सागोरे,  बाबुपेठ सहसंयोजक निखिल बारसागडे, अश्रफ सय्यद, कालिदास ओरके,  बाला खैरे, नितीन शेंडे, ऐश्वर्या वासनिक,  कोल्हे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.