पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि पर भड़की कांग्रेस, कलेक्ट्रेट के सामने दिया धरना

Loading

चंद्रपुर. पेट्रोल-डीजल में लगातार हो रही मूल्यवृद्धि के विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. कांग्रेस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बावजूद उसका लाभ आम जनता को होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. उसके विपरीत केंद्र सरकार पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ाकर आम जनता के जेब को बोझ बढ़ा रही है. पेट्रोल व डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निवेदन भेजा गया.

सांसद बालू धानोरकर, विधायक प्रतिभा धानोरकर के नेतृत्व में पूर्व विधायक देवराव भांडेकर, शहराध्यक्ष रामू तिवारी, ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाश देवतले ने जिलाधीश डा. कुणाल खेमनार को निवेदन सौंपा गया. प्रस्तावना शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामू तिवारी ने रखी. आंदोलन में सेवादल जिलाध्यक्ष नंदू खनके, कृषि समिति सभापति दिनेश चोखारे, विनोद दत्तात्रय, एड. विजय मोगरे, विनोद अहीरकर, वरोरा शहराध्यक्ष विलास टिपले, महिला शहर अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, घुग्घुस शहराध्यक्ष राजू रेड्डी, अश्विनी खोब्रागड़े, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष एड. मलक, सोहिल शेख, पूर्व सभापति संतोष लहामगे, पार्षद अमजद अली, सुनीता भोयर, ललिता रेवल्लीवार, नंदू नागरकर, सुनीता लोढिया, अन्नु दहेगांवकर, एकता गुरले, एजाज, संजय गंपावार आदि शामिल हुए. आभार कांग्रेस के कुणाल चहारे ने माना.

देश की जनता संकट में : सांसद धानोरकर
सांसद बालू धानोरकर ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लाखों लोगों का रोजगार छीन गया है. उद्योग व व्यवसाय अभी तक पूर्ववत शुरू नहीं हो पाए हैं. कई लोग रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल व डीजल में मूल्यवृद्धि का निर्णय संकट में फंसे लोगों को और संकट में डालने जैसा है. केंद्र सरकार 7 जून से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. जो जनता पर अन्याय करने जैसा है.

केंद्र ने महिलाओं का बजट बिगाड़ा : विधायक धानोरकर
विधायक प्रतिभा धानोरकर ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने से पहले गैस सिलेंडर के भाव 300 रुपये थे. उस समय भाजपा सरकार ने सिलेंडर की कीमते अधिक होने पर आंदोलन किया था. लेकिन अब गैस सिलेंडर के भाव 900 रुपये तक पहुंच गए हैं. महिलाओं का बजट बिगड़ गया है. गैस, पेट्रोल व डीजल में मूल्यवृद्धि कर केंद्र सरकार जनता पर अन्याय कर रही है.