मालवाहक परिवहन, खराब रास्तों के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन

    Loading

    • कांग्रेस का डेढ घंटे रास्ता रोको आंदोलन

    चंद्रपुर. वेकोलि के पैनगंगा कोयला खदान से कोयले की ट्रान्सपोर्टिंग एसीसी घुग्घुस एवं घुग्घुस म्हातारदेवी मार्ग से की जारही है.इस भारी वाहनों के परिवहन के कारण ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों को क्षति पहुंच रही है. दस टन से अधिक भारवाले वाहनों से जगह जगह गड्ढे निर्माण हो गए है. इसमें बारिश में पानी जमा होने से दुर्घटना का खतरा बढ गया है. ग्रीष्मकाल में दुर्घटनाएं होती है. परिसर के नागरिक एवं व्यापारियों के घरों एवं दुकानों में धूल की वजह से उठना बैठना कठिन हो गया है. 

    इस मार्ग पर दुर्घटना में दस लोगों की जान गई है. इस मार्ग सहित शहर के मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के परिवहन के लिए तत्काल बाईपास मार्ग का प्रश्न सुलझाये सभी प्रमुख मार्गों पर उद्योगों की ओर से पानी मारा जाए.भारी वाहनों का परिवहन तुरंत बंद करें.

    तत्काल रास्ता दुरूस्ति की जाए इस मांग के लिए घुग्घुस शहर कांग्रेस की ओ से जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले के मार्गदर्शन में  शहर अध्यक्ष राजू रेड्डी एवं कामगार नेता सैय्यद अनवर के नेतृत्व में राजीव रतन चौक घुग्घुस म्हातारदेवी मार्ग पर दोपहर 12 बजे से डेढ बजे रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस दौरान घुग्घुस पुलिस स्टेशन के थानेदार राहुल गांगुर्डे एवं एपीआई मेघा गोखरे समेत पुलिस कर्मियों की फौज डटी हुई थी.

    थानेदार द्वारा काग्रेस की मांगों वरिष्ठों तक पहुंचाने और शीघ्र ही इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिए जाने पर उक्त आंदोलन दस दिनों के लिए वापस ले लिया गया. 

    आंदोलन में  इंटक नेता लक्ष्मण सादलावार, शामराव बोबडे,महिला कांग्रेस अध्यक्ष विजया बंडेवार, युवक अध्यक्ष तौफिक शेख, राष्ट्रवादी युवक अध्यक्ष दिलीप पिटलवार,राष्ट्रवादी नेता सत्यनारायण डकरे,अजय पाटील, महातारदेवी सरपंच प्रिया गोहणे, संगीता बोबडे,पुष्पा नक्षीने, संध्या मंडल, अमिना बेगम, दुर्गा पाटील,सुनंदा नांदे,.माधुरी ठाकरे, मंगला बुरांडे, दीपा बोकडे, सरस्वती कोवे, मीरा तुरणकार, सरिता गौरकार,संजय टिपले ग्रा.पं सदस्य महातारदेवी, संध्या पाटील ग्रा.पं सदस्य,अस्मिता पाझारे,मंगला देहरकार,सरिता टिपले,शेख शमीउद्दीन, अलीम शेख,नुरुल सिद्दीकी, इर्शाद कुरेशी, रोशन दंतलवार,विशाल मादर, रोहित ठाकूर, देव भंडारी, सिनू गुडला, साहिल सैय्यद, कपिल गोगला, जुबेर शेख, अय्युब कुरेशी, सुकुमार गुंडेटी, अमित रामगिरी,बल्ली, शुभम घोडके, खादिम शेख,नानी मादर, आकाश आवले, सुनील पाटील, बालकिशन कुलसंगे, विशाल नागपुरे, साहिल सैय्यद,संजय कोवे,खुशाल गोगला,सोनू दुर्गम,छोटू सिद्दिकी एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्यगण एवं नगारिक उपस्थित थे.