accident

Loading

चंद्रपुर. नागपुर मार्ग पर एक ओर हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए. एक सप्ताह भर में शहर के भीतर यह चौथी मौत है और नागपुर रोड पर यह दूसरा बडा हादसा है. इससे पूर्व शिक्षक दिन एक शिक्षिका दुर्घटना का शिकार हुई थी. मृतक का नाम अमोल गोविंदा भडके है.

प्राप्त जानकारी अनुसार आज शनिवार 9 सितंबर  की सुबह 7 बजे के दौरान वडगांव प्रभाग के मित्र नगर निवासी अमोल भडके 47 और उसके दो मित्र अंजीकर टीवीएस शोरूम की ओर जा रहे थे. नागपुर मार्ग पर डिवायडर पार करने के लिए तीनों डिवायडर के पास खडते तभी जनता कालेज चौक से आरही एक दुपहिया ने अमोल भडके को टक्कर मार दी. दुर्घटना में अमोल की मौत हो गई. जबकि उसके दोस्तों को चोटें आयी. मेहनत मजदूरी करनेवाले अमोल के परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री है. उसके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है.

रिंग रोड की मांग ने जोर पकडा

शहर में वाहनों की संख्या काफी बढ गई. भारी वाहनों के कारण नागपुर मार्ग, बंगाली कैम्प, मूल मार्ग और बाईपास मार्ग काफी खतरनाक हो गए है. इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में अब तक कई नागरिको की नाहक जान गई है. प्रस्तावित रिंग रोड रद्द कर दिया गया है जिले में अनेक बडे उद्योग है. चंद्रपुर शहर में रिंग रोड की अत्यंत आवश्यकता है.

प्रस्तावित रिंग रोड रद्द किया गया परंतु अब तक इसका विकल्प नहीं दिया गया है. आनेवाले समय में वैकल्पिक रिंग रोड तैयार नहीं कियागया तो शहर के लिए दुर्घटना गंभीर समस्या बन सकतीहै. पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने वैकल्पिक रिंग रोड के बारे में भूमिका स्पष्ट करें ऐसी मांग जनविकास सेना के संस्थापक अध्यक्ष पप्पू देशमुख ने की है.