corona
Representative Photo

    Loading

    चंद्रपुर. जनवरी महीने में कोरोना की तीसरी लहर का कहर लगातार जारी है. आज जिले में कुल 790 कोरोना संक्रमित मिले है. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 3375 हो गई है.

    एक दिन के अंतराल में 600 से अधिक मरीज मिले थे आज पुराने रिकार्ड को तोडते हुए सर्वाधिक 790 बाधित मिले है. जिसमें सर्वाधिक चंद्रपुर मनपा क्षेत्र के 304 बाधित है. इसके अलावा चंद्रपुर तहसील के 49, बल्लारपुर 111, भद्रावती 25, ब्रम्हपुरी 51, नागभीड 24, सिंदेवाही 25, मुल 10, सावली 5,  गोंडपिपरी 37, राजुरा 67, चिमूर 39, वरोरा 8, कोरपना 27, और जिवती में  8 कोरोना संक्रमित मिले है.

    जिले में अब तक कुल बाधितों की संख्या 93,838 पर पहुंच गई है. उसी प्रकार शुरुवात से अब तक स्वास्थ्य होने वालों की कुल संख्या 88,916 है और 3375 एक्टिव बाधित उपचार लाभ ले रहे है. उपचार के दौरान जिले में अब तक 1547 बाधितों की मौत हो चुकी है.

    जनवरी में इस प्रकार बढे कोरोना संक्रमित

    31 दिसंबर को जिले में महज 9 कोरोना के एक्टिव मरीज थे. इसके बाद 1 जनवरी से मरीजों के बढने का सिलसिला जारी हुआ जो इस प्रकार है. 1 जनवरी को 4, 2 जनवरी 2, 3 को 7, 4 को 12, 5 को 31, 6 को 41, 7 को 47, 8 को 91, 9 को 106, 10 को 95, 11 को 98, 12 को 207, 13 को 227, 14 को 262, 15 को 341, 16 को 248, 17 169, 18 को 352, 19 को 620, 20 को 563, 21 जनवरी को 607 और आज जनवरी के सर्वाधिक 790 बाधित मिले है.

    कोरोना नियमों का पालन करें-जिलाधीश

    जिलाधीश अजय गुल्हाने ने अपील की है कि जिले में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ रही है. इसलिए नागरिक कोरोना प्रोटोकाल का लगातार पालन करते हुए सदा मास्क लगाए, सोशल डिस्टन्सिंग का पाल करें और समय समय पर हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करें. कोरोना के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरते.