Farmers
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    चंद्रपुर. दीर्घकालिन प्रतीक्षा के बाद आज कपास उत्पादक किसानों की इच्छा पूर्ण होती दिखी. फरवरी महीने के प्रथम दिन आज एक फरवरी को वरोरा के सभी कॉटन मार्केट में कपास को दस हजार से अधिक भाव मिला है. आज सर्वाधिक भाव स्वामी कॉटन में 10,151 रुपये प्रति क्विटल भाव मिला है.

    अच्छा भाव मिले ऐसी कपास उत्पादक किसानों की इच्छा थी जनवरी के अंतिम सप्ताह में कपास का भाव 10 हजार तक पहुंचा था.इस वर्ष पहली बार 5 जनवरी को कपास का भाव 10,010 रुपये पहुंचा था. इसके बाद कपास के दर में उतार चढाव जारी था. परंतु आज कपास को 10 हजार से अधिक अर्थात 10,151 का भाव मिला है. पारस एग्रो प्रोसेसर्स वरोरा में 10,051 रूपये प्रति क्विंटल भाव था.

    इस दौरान आज स्वामी कॉटन वरोरा में 10,151 रूपये प्रति क्विंटल, पारस अॅग्रो प्रोसेसर्स वरोरा में 10,100 रूपये प्रति क्विंटल, आशापुरा एग्रो इंड. मांढेली में 10,101 रूपये, बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज येन्सा में 10,100  रूपये और तिवारी एग्रो इंडस्ट्रीज शेगांव में कपास को प्रति क्विंटल 10,070 रूपये भाव मिला है.