tiger

    Loading

    भद्रावती. भद्रावती तहसील के मांगली गांव में खेत में घास चरने गयी गाय पर बाघ ने किया. जिसमें गाय की मृत्यु हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी 4 दिन पहले ही मांगली गांव के ही गाय चराने वाले मधुकर कोटनाके को बाघ ने शिकार बनाया था.

    इस घटना से गांव के लोग उभरे ही नहीं थे. बाघ ने इसी गांव के किसान की दूध देने वाली गाय पर हमला किया और अपना निवाला बनाया. गाय खेत के पास घास चरने के लिए गई थी. रात होने पर भी जब गाय घर वापस नहीं आई. तो गाय के मालक किसान सुधाकर उगे गाय को तलाशने हेतु बाहर गया. तो गाय मूर्त अवस्था में दिखाई दी.

    गाय के पास ही बाघ के पंजों के निशान दिखाई दिए.  दूध देने वाली गाय  होने से किसान का 60,000 का नुकसान हुआ है. वन विभाग ने किसान को नुकसान मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है.