
- शिनाख्त में जुटी पुलिस
चंद्रपुर. दिल्ली-चेन्नई मेन लाइन पर माजरी रेलवे सिग्नल अप लाइन पर पोल नंबर 841बी-27 से पोल नंबर 841बी-29 के पास रेलवे ट्रैक समिप 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला.
सूचना मिलने पर माजरी पुलिस चोकी के अजीत सिंह देवरे के नेतृत्व में पुलिस सहायक गजानन तुपकर व अविनाश राठोड़ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए वरोरा भेज दिया गया.
मृतक का रंग गोरा बताया गया है, उसने गुलाबी टी-शर्ट, हरा नाइट पेंट और अपने दाहिने हाथ पर ‘जी’ टैटू निकाला हुवा है. समाजसेवी विजय कडुकर के आर्थिक सहयोग से मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. अधिक जांच थानेदार अजिसिंग देवरे के नेतृत्व में गजानन तुपकर कर रहे है.