राष्ट्रीय महामार्ग पर जानलेवा गड्ढों को बुझाया, पुलिस ने की पहल

    Loading

    गडचांदूर. गड़चांदूर से आदिलाबाद इस राष्ट्रीय महामार्ग पर निरंतर बारिश से बड़े बड़े गड्ढे निर्माण हो गए है. जिससे आयेदिन दुर्घटनाएं हो रही है. कई लोगों ने इन दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाई है.

    महामार्ग पर निर्माण गड्ढों को शीघ्र पाटने की जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग की है. परंतु विभाग इस मामले में उदासीन है. गड़चांदूर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक सत्यजीत आमले ने मानवता की दृष्टि से विचार करते हुए दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार गड्ढों को अपने पुलिस कर्मियों की सहायता से बुझाने का काम किया.

    इस समय पुलिस निरीक्षक सत्यजीत आमले, पुलिस कर्मचारी धर्मराज मुंढे, व्यंकटेश भटलाडे आदि उपस्थित थे. पुलिस विभाग के सराहनीय उपक्रम की सभी ने प्रशंसा की है. सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग ने सम्पूर्ण महामार्ग की तत्काल दुरूस्ति करना आवश्यक है. 

    इसी तरह रास्ते के किनारे पर पेड़ की शाखाएं आने से वाहनों को सामने का वाहन नजर नहीं आने से दुर्घटनाएं हो सकती है. सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए है पुलिस प्रशासन द्वारा बारंबार पत्र व्यवहार किए जाने के बाद भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.