आघाडी सरकार के कारण किसानों की दीपावली अंधकार में – डा. गुलवाडे

    Loading

    • राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन

    चंद्रपुर. विधायक सुधीर मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को भाजपा चंद्रपुर शहर महानगर की ओर से राज्य सरकार की किसान विरोधी भूमिका को लेकर स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सामने निषेध आंदोलन कियागया.

    इस अवसर पर भाजपा चंद्रपुर महानगर जिलाध्यक्ष डा. मंगेश गुलवाडे ने कहा कि महाराष्ट्र में अवकाली बारिश के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है, नुकसान भरपाई देने के बजाय सरकार चुप है. जिसके कारण किसानों की दिवाली अंधकारमय है. इसका भाजपा निषेध करती है.

    आंदोलन में महामंत्री रविंद्र गुरनुले,किसान मोर्चा महानगर अध्यक्ष रवींद्र चहारे,भाजपा उपाध्यक्ष रामपाल सिंग,अरुण तिखे,मनपा स्थायी समिती सभापती संदीप आवारी,सभागृह नेता देवानंद वाढई,भाजयुमो प्रदेश सचिव अनिल डोंगरे,मंडल अध्यक्ष सचिन कोतपल्लीवार,रवी लोणकर, भाजपा सचिव प्रमोद शास्त्रकार, राजेंद्र खांडेकर,रामकुमार आक्कापल्लीवार,चंदन पाल,चांदभाई पाशा,एड.सारिका संदूरकर,धनराज कोवे,बंगाली आघाडी अध्यक्ष डॉ.दीपक भट्टाचार्य,रुद्रनारायण तिवारी,हनुमान काकडे,अतुल पोहाणे,संजय गिलबिले,गौतम निमगडे, बाजार मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष गणेश रामगुंडावार,बंडू गौरकार, रितेश वर्मा आदि की प्रमुखता से उपस्थिति थी.