सरकारी राशन का अनाज खंडाला में वितरित करें, 10 किमी से लाना पड़ता है आनाज

    Loading

    चिमूर. पेटभांसुली गट ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले खंडाला गांव के नागरिक जान की बाजी लगाकर 10 किमी दूर गांव से सरकारी राशन का आनाज लेकर आते है. इसकी वजह से उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए खंडाला गांव वासियों को सरकारी आनाज गांव में ही वितरित करने की मांग नायब तहसीलदार तुलसीदास कोवे को सौंपे निवेदन में आकाश श्रीरामे ने की है.

    खंडाला गांव की जनसंख्या लगभग 400 है. यहां के सरकारी आनाज दूकान का राशन 10 किमी दूर स्थित गांव से लाना पडता है. बरसात के दिनों में आनाज लाने में नागरिक और बुजुर्गो को कडी मशक्कत करनी पडती है. इसलिए खंडाला गांव से कंट्रोल का आनाज गांव की सरकारी आनाज दुकान से वितरित करने की मांग समाजसेवी आकाश श्रीरामे ने नायब तहसीलदार कोवेको सौंपे निवेदन में की हे.