25 से होगी वरोरा तहसील के गावों में ड्रोन से नपाई

    Loading

    वरोरा. महाराष्ट्र राज्य शासन ने ड्रोन से गांवों के जमीन की नपाई कर पत्रिका बनाने का काम जिले में चल रहा है. आने वाले 25 फरवरी से वरोरा तहसील के गांवों में भी ड्रोन से नपाई की जाएगी. भूमि अभिलेख के सहायक उपअधीक्षक राजेश सेलूकर ने बताया है उन्होंने सन 1973-74 में 24 गांवों की सामान्य रुप से नपाई कर विवरण पत्र तैयार किया गया था.

    अब 125 गांव में ड्रोन की सहायता से नपाई कर रिकार्ड को अपडेट करना है. जिससे लोगों की परेशानी हल होगी ड्रोन से एक दिन में करीब 8 से 10 गावं की नपाई होगी. इस ड्रोन से सही नक्शा बनेगा और समय भी कम लगेगा जिससे भूमि अभिलेख कर्मियों को भी ज्यादा परिश्रम नहीं लेना पडेगा.

    ज्ञात हो कि हाल ही में चंद्रपुर के तुकुम परिसर में जिलाधीश अजय गुल्हाने की प्रमुख उपस्थिति में ड्रोन की सहायता से नपाई की शुरुवात की गई थी. इसके बाद अब जिले के तहसील स्तर पर गांव में ड्रोन की सहायता से नपाई की जाएगी. जिससे सही जानकारी सरकारी विभाग के पास होगा.