election
election

    Loading

    • सावली, कोरपना, पोंभूर्णा, गोंडपिपरी, जिवती व सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायतों के आरक्षण की घोषणा

    चंद्रपुर. चंद्रपुर जिले के सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिंपरी, कोरपना और जिवती नगर पंचायतों का आरक्षण ड्रा शुक्रवार को निकाला गया. जहां कई पुराने पदाधिकारीयों को आरक्षण से बाहर होना पडा. वहीं कई नए उम्मीदवारों को इसका अवसर मिलेगा. 

    कोरपाना नगर पंचायत में 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

    कोरपना नगर पंचायत आम चुनाव – 2021 के लिए संशोधित आरक्षण आज, शुक्रवार, 12 नवंबर को घोषित कर दिया गया. 17 वार्डों में से 9 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 

    ड्रा में वार्ड नंबर 1 और 17 पिछड़े वर्ग के नागरिक (महिलाएं), वार्ड नंबर 2 नागरिकों के पिछड़े वर्ग, वार्ड नं 3, 4, 5, 7, 9 सामान्य, वार्ड संख्या 6, 8, 12, 15 सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 10 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्रमांक 16 अनुसूचित जाति, वार्ड क्रमांक 11 अनुसूचित जाति (महिला), वार्ड क्रमांक 13, और 14 अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षित किया है. मुख्य अधिकारी विशाखा शेल्की व राजूरा के उपविभागीय अधिकारी संपत खलाटे की मौजूदगी में यह आरक्षण निकाल गया. 

    सावली में 17 सीटों का आरक्षण ड्रा 

    उम्मीदवारों की तलाश में राजनीतिक दल

    सावली: आगामी नगर पंचायत चुनाव का आरक्षण आज तहसील कार्यालय में निकाला गया. विभिन्न राजनीतिक दलों का ध्यान आरक्षण ड्रा पर था. कुछ उम्मीद्वारों ने वार्ड पर फैसला किया था. परंतु प्रभाग का आरक्षण बदलने से इच्छुकों की आशाओ पर पानी फेर गया.  

    आज कुल 17 सीटों का ऐलान हुआ है. महिलाएं 9 सीटों के लिए आरक्षित हैं. वार्ड नंबर 1 अनुसूचित जाति को आरक्षित किया गया है. वार्ड नं. 2-सामान्य (3) नामाप्र महिला, 4-नामाप्र, 5-अनुसूचित जनजाति महिला, 6-सामान्य महिला, 7-सामान्य महिला, 8-सामान्य, 9-सामान्य महिला, 10-नामपरा महिला, 11- सामान्य महिला , 12-जनरल, 13-जनरल, 14-जनरल. 15- अनुसूचित जाति, 16 अनुसूचित जाति महिला और वार्ड क्रमांक 17 – अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित निकला. इस समय पिठासीन अधिकारी के तौर पर खेड़कर, तहसीलदार परीक्षित पाटिल एवं मुख्य अधिकारी वंजाले ने कार्य संभाला.

    17 वार्डों के लिए आरक्षण की घोषणा

    सिंदेवाही/वासेरा: नवनियुक्त सिंदेवाही-लोनवाही नगर पंचायत के आम चुनाव वार्डनिहाय 17 वार्ड के आरक्षण की घोषणा हालही में की गई है. जिसमें 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

    कुल 17 वार्ड टीमों के लिए आरक्षण की घोषणा की गई थी. इनमें वार्ड नंबर 1 जनरल, वार्ड नंबर 2 जनरल, वार्ड नंबर 3 जनरल महिला, वार्ड नंबर 4 जनरल, वार्ड नंबर 5 एससी महिला, वार्ड नंबर 6 जनरल, वार्ड नंबर 7 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 8 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या 9 नागरिक पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 10 में नागरिकों का पिछड़ा वर्ग, वार्ड संख्या 11 सामान्य महिला, वार्ड संख्या 12 अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 13 सामान्य महिला, वार्ड संख्या 14 सामान्य महिला, वार्ड संख्या, वार्ड क्रमांक 15 सामान्य महिला, वार्ड संख्या 16 अनुसूचित जनजाति, वार्ड संख्या 17 पिछड़ा वर्ग महिला प्रभाग संघ का आरक्षण की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल में हलचल तेज हुई है. 

    पोंभूर्णा में आरक्षण से कई निराश

    पोंभूर्णा: पोंभूर्णा में नगर पंचायत चुनाव के लिए आज संशोधित आरक्षण की घोषणा की गई. इसमेत वार्ड क्रमांम 2,6,9,12 में जनरल महिला के आरक्षित किया गया. प्रभाग क्रमांक 5,7,13,14 में सर्वसाधारण नागरिकों का पिछडा वर्ग, तो प्रभाग क्रमांक 4,17 में पिछडा प्रवर्ग ओबीसी सर्वसाधारण आरक्षण तो प्रभाग क्रमांक 8,11 में नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जनजाती के लिए प्रभाग 10, अनुसूचित जाति के लिए प्रभाग 1 आरक्षित है. प्रभाग 3 व 15 में महिलाएं आरक्षित हैं. 

    आपत्तियां एवं सुझाव मांगे गए

    जिले के सावली, पोंभूर्णा, गोंडपिंपरी, कोरपाना और जिवती नगर पंचायतों में पिछड़े वर्ग के नागरिकों और उनमें महिलाओं के साथ-साथ सामान्य वर्ग की महिलाओं के आरक्षण को छोड़कर। 12 नवंबर, 2021 के लिए निर्धारित किए है. इस आरक्षण को जारी करने के संबंध में यदि कोई आपत्ति एवं सुझाव है तो शुक्रवार को दिनांक 12 नवंबर से मंगलवार इसे संबंधित नगर पंचायत कार्यालय में 16 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित किया जा रहा है. बुधवार को प्राप्त आपत्ति व सुझावों पर सुनवाई 17 नवंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा.