electricity bill
Pic: File Photo/Social Media

    Loading

    चंद्रपुर.  कृषिपंपों के वर्षों से बकाया बिजली बिलों की राशि में लगभग 66 प्रश सहुलियत का लाभ लेकर 3 लाख  75 हजार  254 किसानों सहित राज्य के लगभग 1280 ग्रामों ने कृषिपंपों का बिजली बिल कोरा किया है. जबकि 30 हजार  399 ट्रान्सफोर्टरों से बिजली कनेक्शन वाले सभी किसानों ने सम्पूर्ण बकाया भरकर ट्रान्सफोर्टरों को भी बकाया मुक्त किया है. आगामी 31 मार्च तक वर्तमान बिल एवं संशोधित बकाया की  50 प्रश राशि भरने से शेष सम्पूर्ण बकाया बिल माफ होगा.

    बिजली बिल की बकाया मुक्ति, कृषिपंपपों को नये बिजली कनेक्शन, भरे गए कृषि बिल में 66 प्रश राशि स्थानीय बिजली यंत्रणा के लिए खर्च करने का प्रावधान वाले कृषिपंपों की बिजली कनेक्शन की नीति पर अमल हो रहा है. जिसके परिणाम स्वरूप 3 लाख 75 हजार किसानों सहित 1280 ग्रामों ने बिजली बिल के बकाया मुक्ति का स्वप्न साकार हुआ है. अब तक 19 लाख 58 हजार 734 किसानों ने बकाया मुक्ति के योजना में भाग लिया. इसमें 2063 करोड 43 लाख रुपयों का भरना किया है. किसानों की कुल 6100 करोड रूपयों की बकाया राशि माफ की गई है.

    कृषिपंपों के बिजली बिल में अब तक राज्य के 3 लाख 75 हजार 254  किसानों ने सम्पूर्ण बकाया से मुक्ति पायी है. इन किसानों ने वर्तमान बिल और 50 प्रश संशोधित बकाया बिल कुल 754 करोड 58 लाख रुपयों की राशि अदा की है. उन्हें विलब आकार, ब्याज, निर्लेखन अलावा शेष 50 बकाया का अर्थात 544 करोड 32 लाख की अतिरिक्त सहुलियत मिली है. 

    इसमें नागपुर प्रादेशिक विभाग के 2 लाख  83 हजार  935 किसानों का समावेश है. आगामी मार्च तक संशोधित बकाया में से 50 प्रश राशि एवं चालू बिल भरकर किसान कृषिपंपों के बिजली बिल बकाया मुक्ति का लाभ उठाये ऐसा आहवान महावितरण की ओर से किया गया है.