डेढ दिन के 1600 गणेश मुर्तियों का पर्यावरणपूरक विसर्जन, मनपा द्वारा कृत्रिम विसर्जन कूंड व मोबाईल वाहन की व्यवस्था

    Loading

    • विसर्जित मूर्ति में एक भी पीओपी मूर्ति नही

    चंद्रपुर. श्रीगणेश चतुर्थी से अनंत चतुदर्शी तक शहर के सभी क्षेत्रों में 10 दिन का गणेशोत्सव मनाया जाता है. चतुर्थी के दिन भक्तिमय वातावरण व शांतता में श्रीगणेश का आगमन हुआ. शनिवार की शाम से रविवार की सुबह तक डेढ दिन के श्रीगणेश का विसर्जन किया गया. चंद्रपुर शहर में महानगरपालिका के माध्यम से शहर के विविध स्थानों पर लगाए गए कृत्रिम विसर्जन कुंड में कुल 1600 मुर्तियों का विसर्जन किया गया. इसमें एक भी पीओपी की मूर्ति नही पायी गई.  

    चंद्रपुर मनपा की ओर से इस बार पुर्णत: पर्यावरणपूरक उत्सव पर भर दिया जा रहा है. इसके लिए शहर में मनपा की ओर से जगह-जगह कृत्रिम विसर्जन कुंड व निर्माल्य कलश रखे गए है. झोन क्रमांक 1 में संजय गांधी मार्केट समिपस्थ मनपा झोन कार्यालय, डॉ. बाबा आमटे अभ्यासिका,  दाताळा रोड इरई नदी, तुकुम प्रा. शाळा (मनपा, चंद्रपूर), झोन क्रमांक 2 में गांधी चौक, लोकमान्य टिलक प्राथमिक स्कूल पठाणपुरा रोड, समाधी वार्ड, शिवाजी चौक, अंचलेश्वर रोड, विठोबा खिडकी, विठ्ठल मंदीर वार्ड, रामाला तालाब, हनुमान खिडकी, महाकाली प्रा. स्कूल महाकाली वार्ड, झोन क्रमांक 3 में नटराज टाकीज (ताडोबा रोड), सावित्रीबाई फुले प्रा. स्कूल बाबुपेठ, मुल रोड बंगाली कैम्प का मनपा झोन कार्यालय आदि स्थानों पर कृत्रिम विसर्जन व्यवस्था की गई है. 

    11 सितम्बर की रात तक कुल 87 मूर्तींयों का विसर्जन किया गया. तो 12 सितम्बर को कुल 1519 मुर्ति विसर्जित हुई. पहले डेढ दिन के कुल 1606 मुर्ती विसर्जित हुई. 

    झोन क्र. 1:  अंतर्गत शनिवारी की रात 12 बजे तक तुकूम स्कूल 87,   शिवसाई मंदिर में 11 मूर्ती विसर्जन हुए. झोन क्र. 1 (अ) अंतर्गत संजय गांधी मार्केट 127, कलेक्टर बंगला 25, दाताळा रोड 208 मूर्ती विसर्जन हुए. झोन क्र. 3 (अ) के कार्यालय परिसर विसर्जन कुंड में 32 मूर्तीयों का विसर्जन, एस.टी. वर्कशॉप 164 मूर्तीयों का विसर्जन हुआ. शहर के अन्य क्षेत्र में मूर्तीयों का पर्यावरणपूरक तौर पर विसर्जन हुआ. इसके साथ ही शहर में झोन स्तर पर मोबाईल विसर्जन कुंड व्यवस्था की गई है. यह सुबह 9 से रात के 10 बजे तक उपलब्ध रहेगा.  

    विसर्जन अपने द्वार उपक्रम अंतर्गत ” मोबाईल विसर्जन कुंड” 

    संपर्क करने पर विसर्जन रथ परिसर में आने की व्यवस्था मनपा की ओर से की गई है. इसके लिए झोन 1 – 9881590402, झोन 2 – 9665403994, झोन 3 :- 9607848648 से संपर्क करे.