चंद्रपुर. विवाह का प्रलोभन देकर यौन शोषण करनेवाले एक युवक को पीडिता के शिकायत पर मंगलवार को माजरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गुलाम साबरी सिद्दीकी 22 दफाई नंबर 1माजरी का निवासी है.
युवक आौर पीडिता के बीच गहरी मित्रता थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित होने पर युवक ने विवाह का प्रलोभन देकर युवती का यौन शोषण करने लगा था. जब भी युवती विवाह का प्रस्ताव रखती वह बातें बनाकर टालता जा रहा था. इससे त्रस्त युवती ने कुछ दिन पूर्व जहर पी लिया. उसकी हालत गंभीर देख परिवार ने उसे जिला सामान्य अस्पताल में भरती किया. उपचार उपरांत उसकी जान बच गई. पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद युवती ने मंगलवार को माजरी पुलिस थाने पहुंची और युव के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुलाम साबरी सिद्दीकी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया. आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी के मार्गदर्शन में थानेदार सहायक पुलिस निरीक्षक अजीत सिंग देवरे, पुलिस हवालदार गजानन जुमडे, हरिदास चोपणे कर रहे है.