वलनी में 25 लाख का नकली सुगंधित तंबाकू जब्त

    Loading

    • एलसीबी की सुगंधी तम्बाकु के उद्योग पर छापा 

    तलोधी बा. वलनी(मेंढा) में चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा ने नकली सुगंधित तम्बाकु के उद्योग पर छापामार कार्रवाई करते हुवें 25 लाख रूपए का माल जब्त किया है. मामलें में 8 आरोपीयेां को गिरफ्तार किया है. आरोपीयों में सलमान कासवानी, सागर सति मेश्राम, रोहीत दालने, वैभव करकाडे, सागर गजभीये, वैभव भोयर, मयुर चाचेडे, खेमराज चटारे आदि का समावेश है. 

    जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुर के स्थानीय अपराध शाखा को तलोधी बालापूर अंतर्गत आनेवाले मौजा वलनी में तलोधी बालापुर निवासी सचिन वैद्य के फार्महाऊस में मजा, इंगल व हुक्का कंपनी के सुगंधित तम्बाकु लाकर एक मशीन के माध्यम से मिश्रित कर मजा सुगंधित तम्बाकु के डिब्बे में भरकर सिलबंद कर अवैध रूप से बिक्री करने की जानकारी मिलते ही एलसीबी ने फार्म हाऊस पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान संबंधित स्थान पर 8 व्यक्ति पाए गए.

    तम्बाकु साहित्य पैकींग करने का यंत्र तम्बाकु बारीक करने का यंत्र जब्त किया गया. तलोधी बालापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले वलनी मेढा में की गई कार्रवाई में चौपहीया वाहन, मोबाईल आदि समेत कुल 25 लाख 71 हजार रूपए का माल जब्त किया. वलनी के सचिन वैद्य के फार्म हाऊस पर यह कार्रवाई की गई. परंतु यह फार्म हाऊस आरमोरी के सोहेल हुसैन मयमुद्दीन शेख को 1 वर्ष के लिए 20 हजार रूपए किराए पर दिया था. परंतु वैद्य की नजरे चुराकर शेख सुगंधित तम्बाकु का कारोबार चला रहा था. रात में की गई कार्रवाई में हुक्का शिशा सुगंधित तंबाखु, ईगल सुगंधित तंबाखु ,मजा सुगंधित तंबाखू आदि के विभिन्न वजन के सिलबंद पैकेट व खुला सुगंधित तंबाखु कुल वजन 990 किलो 800 ग्रास मिला है. 

    नकली सुगंधित तम्बाकु बनाने के लिए विभिन्न मशनरी वजन काटा सिलींग मशीन, लेबल मशिन, बारकोड मशिन, लाकडी मशिन, मिक्सर मशिन व अन्य साहित्य तथा कच्चा माल व पक्का माल के यातायात के लिए एक मारुती सुझिकी विटारा ब्रिझा  क्रमांक एमएच 06 बीएम 4172 व अपराध में इस्तेमाल 8 मोबाईल फोन ऐसा कुल 25,71,550 रूपए का माल जब्त किया है. 

    मामले में गडचिरोली के आरमोरी निवासी सलमान कासवानी(27), भंडारा के साकोली तहसील के खंडाला निवासी सागर सति मेश्राम(23), ब्रम्हपुरी के गोगांव निवासी रोहीत दालने(22), ब्रम्हपुरी निवासी वैभव करकाडे (24), साकोली के सांगाडी निवासी सागर गजभीये(24), आरमोरी के भगतसिंग चौक निवासी वैभव भोयर(22), सांगाडी निवासी मयुर चाचेडे(27), खेमराज चटारे (20) ऐसे कुल 8 आरोपीयों पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. 

    कार्रवाई सफलतार्थ एसपी अरविंद साळवे, अप्पर पुलिस अधिक्षक अतूल कुलकर्णी के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआय बालासाहेब खाडे, सहाय्यक पुलिस निरीक्षक संदिप कापडे, अतुल कावले, राजेंद्र खनके, संजय आतकुलवर, सुरेंद्र म्हणतो, गणेश मोहुर्ले, संतोष यलपुलवार, संजय वाढई, गोपिनाथ नरोटे, गणेश भोयर, प्रांजल झिलपे,  दिपक डोंगरे, गोपाल आतकुलवार, वाहन चालक कुदनशिंग बावरी आदि ने की है. आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी इंगले, तलोधी के थानेदार के.डी. शेंडे के मार्गदर्शन में आकाश कुमार साखरे कर रहे है.