Farmers
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    चंद्रपुर. कपास की फसल पर बडे पैमाने पर बोंड इल्ली ने हमला कर दिया. जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ और हताश किसान ने चार एकड के कपास की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया है. इससे किसान को भारी नुकसान हुआ है.

    राजुरा तहसील के धिडसी निवासी प्रगतिशील किसान मंगेश काकडे ने अपने चार एकड खेत में कपास की बुआई की. राजुरा तहसील में प्रमुख रुप से कपास की पैदावार की जाती है. इसका एक यह भी कारण है कि कपास और सोयाबीन को नगदी फसल के रुप में लेते है. फसलों को बेचते ही किसानों को तत्काल भुगतान हो जाता है.

    जिससे वे अपनी और परिवार की जरुरतों को पूरा कर सकते है. किंतु इस वर्ष गुलाबी बोंड इल्ली ने कपास पर हमला कर दिया. किसान ने फसल को बचाने के लिए कीटनाशक का छिडकाव किया किंतु कोई असर नही हुआ. इससे परेशान होकर उसने चार एकड के कपास के खेत में ट्रैक्टर घुमाकर फसल को नष्ट कर दिया है.