
तलोधी बा. नागभीड तालुका के तलोधी बालापुर वन परिक्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नियत क्षेत्र गोविंदपुर मैं अपने खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली सूअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
कोजबी माल निवासी किसान, श्रावण मारुति मेश्राम अपना खेत गट क्रमांक 259, में धान इकट्ठा कर रहा था तभी जंगली सूअर उस पर घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह खेत गोविंदपुर क्षेत्र में आता है घटना की जानकारी मिलते ही वन कर्मचारियों ने उसे उसे तुरंत तलोधी के शासकीय अस्पताल में दाखिल कर वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद में चंद्रपुर रेफर किया गया.
तलोधी वन परिक्षेत्र के आसपास खेतों दुबार पेरनी की धान की फसलें लगाई गई है. और यह सारे खेत जंगल परिसर से सटे हुए होने की वजह से अक्सर जंगली सूअर इन खेतों में घुसकर फसलों की बड़ी मात्रा में नुकसान करते हैं. और कभी कबार खेतों में कोई किसान मिला तो उस पर हमला करने से भी डरते नहीं . जिस वजह से अक्सर इन इलाकों में जंगली सूअरों की हमले की घटनाएं देखी जाती है.