Farmers protest movement in Warora

Loading

चंद्रपुर. वरोरा में  उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने सोयाबीन फसल पर रोग एवं कीडों के कारा फसल नुकसान की शासन भरपाई दें इस मांग को लेकर 3 अक्टूबर को किशोर टोंगे के नेतृत्व में किसानों ने सांकेतिक भूखहडताल और धरना आंदोलन किया.

वरोरा-भद्रावती परिसर में सोयाबीन फसल का मौजेक कीडों के कारण बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. संबंधित नुकसान का पंचनामा तत्काल पूर्ण कर प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपये का अनुदान दें, रबी मौसम में लोडशेडिंग बंद करें साथ ही कम दर्जे का खेत माल आने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य भाव से खरीदी करें इन मांगों को लेकर किसानों ने आंदोलन किया. अपनी मांगों का निवेदन उपविभागीय अधिकारी वरोरा को दिया.