बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, खेती कार्य हो रहे प्रभावित

    Loading

    चंद्रपुर. जिले के शंकरपुर में मानसून के शुरुआत रोहिणी व मृग नक्षत्र में जोरदार बारिश हुई. लेकिन उसके बाद से अब बारिश नदारद है. जिसके कारण किसान काफी परेशान हो गए हैं. कोरोना महामारी से संघर्ष करते हुए खेती में पसीना बहाकर खरीफ मौसम की तैयारी किसानों ने की.

    फसल की बुआई की. सोयाबीन के बीज 130 रुपए किलो इस तरह कपास, तुअर, धान बीज खरीदी कर किसानों ने बीजों की बुआई की. किंतु पिछले सप्ताह भर से बारिश गायब है. जिससे कर्ज निकालकर खेती करने वाला किसान संकट में आ गया है.

    पिछले वर्ष बीमा कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी, बोगस बीजों से हुआ नुकसान, कपास, तुअर, धान पर आए रोग के संकट से बाहर निकलते ही अब बारिश ने किसानों को संकट में डाला है. परिसर के आंबोली, हीरापुर, डोमा, डोंगरगांव, चकजाटेपार, कवड़शी, दहेगांव, झरी आजगांव, पांचगांव, खैरी, जवराबोड़ी, साठगांव, कोल्हारी गांव में बुआई हुई. धान की रोपाई को शुरुआत हुई, लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों में चिंता बढ़ गई है.