
महाराष्ट्र /चंद्रपुर: चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर कस्बे में आग लगने की खबर सामने आई है। दरअसल यहां तीन मंजिला कपड़े की दुकान मोतीलाल मालू में भीषण आग लग गई। बता दें कि इस आग में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है। आइए जानते है पूरी खबर..
आग आज तड़के ग्राउंड फ्लोर पर लगी और देखते ही देखते दुकान की तीनों मंजिलें आग की लपटों में घिर गईं। आग बुझाने के लिए बल्लारपुर नगर परिषद, चंद्रपुर थर्मल पावर स्टेशन, बल्लारपुर पेपर मिल और अंबुजा सीमेंट से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं।
हालांकि प्रारंभिक अनुमान है कि आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। मोतीलाल मालू बल्लारपुर की सबसे पुरानी कपड़ों की दुकान है। इस दुकान की सात माह पूर्व मरम्मत की गई थी।माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।