Fir
File - Photo

,

    Loading

    • शिकारी के संदेह में चिचोली वासियों अमानवीय रुप से पीटने का मामले

    चंद्रपुर. ताडोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प से सटे चिचोली के दलित और आदिवासियों को शिकार के संदेह में बेरहमी से पीटकर उनके साथ बर्बरता करने वाले वन अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबध्द करने की मांग वंचित बहुजन आघाडी के राजु झोडे ने की थी.

    अंतत: 30 नवंबर की रात 1 बजे पुलिस ने भिमनवार और यादव के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले की उच्चस्तरीय कर जांच आरोपियों के निलंबन की मांग झोडे ने की है.

    चिचोली वासियों को महज शिकार के संदेह में वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने बेरहमी से पीटा, इतने में वन कर्मचारी नहीं रुके बल्कि उनके निजी अंगों में बैटरी का करंट लगाकर बर्बरता दिखाई दिया. इसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कोई  कार्रवाई नहीं की.

    इसलिए वंचित बहुजन आघाडी ने जिलाधीश कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक और वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करने निवेदन सौंपा था. जिसके बाद अब पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एसडीपीओ नंदनवार कर रहे है.