पहले लोगों को रहने को घर दें फिर उन्हें हटाये, सांसद धानोरकर का वेकोलि को निर्देश

    Loading

    • विस्थापित किए जाने के डर से लालपेठ वासियों में खलबली

    चंद्रपुर. यहां लालपेठ कालरी में पिछले अनेक पीढियों से लोग रह रहे है. वेकोलि हिन्दुस्थान लालपेठ ओपनकास्ट विस्तारीकरण किया जा रहा है. ओपनकास्ट से रेलवे साईडिंग तक कोयला परिवहन करने के लिए रास्ता बनाने के लिए सर्वे किया गया है. इसके चलते इस परिसर में रहनेवाले 500 से अधिक परिवार बेघर होगे. इन लोगों को वेकोलि ने घर खाली करने के लिए नोटिस दिया है. इसके चलते नागरिकों में रोष निर्माण हो गयाहै. इस क्षेत्र के परिस्थित को देखते हुए सांसद बालू धानोरकर ने हाल ही यहां पहुंचकर जायजा लिया और लोगों की व्यथा सुनी. 

    सांसद धानोरकर ने वेकोलि अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिया कि पहले इन नागरिकों के लिए रहने का ठिकाना दें फिर उनके घर खाली कराये. इस समय पूर्व नगरसेवक दुर्गेश कोडाम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सोहेल रजा, वेकोलि के लालपेठ उपक्षेत्र  के उपक्षेत्रीय प्रबंधक मनीष पोडे, रामा भंडारी, लालपेठ ओपनकास्ट के प्रबंधक नागेंद्र कुमार, प्रतिभा ठाकूर, शैलेश दिंडेवार, धरमू तिवारी, ताजुद्दीन शेख, रंगेरी राजन्ना, अशोक गड्डमवार, संजय कसल्लावार आदि की उपस्थिति थी.

    शहर के लालपेठ कॉलरी में नये ओपनकास्ट खदान निर्माण हुई है. इसमें 500 परिवार बेघर एवं एक हजार लोगों को खदान से परेशानी उठानी होगी इसलिए यह विषय काफी गंभीर है इसलिए पहले विस्थापित परिवारों को घर दें फिर उनका विस्थापन करें ऐसा बालू धानेारकर का कहना है.