सीटीपीएस परिसर पर बाघ का मुक्तसंचार

Loading

चंद्रपुर. ताडोबा अंधारी बाघ परियोजना से सटे सीटीपीएस के फ्लाय एश बंक परिसर में मंगलवार की सुबह बाघ को मुक्त संचार करते देखा गया. जिससे सीटीपीएस परिसर में बाघ का संचार होने की संभावना जताई जा रही है. 

शितकालीन दिनों के चलते इन दिनों वन्यजीव मानवी बस्ती की ओर आ रहे है. सीटीपीएस परिसर में नालों तथा झाडीयों के चलते यहां पर अधिक्तर समय बाघ को देखा गया है. इस परिसर से सीटीपीएस में लोग आवाजाही करने से वनविभाग ने जल्द से जल्द उपाययोजना करने की आवश्यकता है. 

कुछ दिनों पहले तेंदुआ का आतंक 

सीटीपीएस परिसर में डेढ दो महीने पहले तेंदुआ ने आतंक मचाया था. जिससे शाम के समय लोगों ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है. जिससे परिसर में दहशत निर्माण हुई है. हालही में इस परिसर से तेंदुआ को पिंजरे में कैद करने से परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली है. परंतु अब बाघ दिखाई देने से लोगों में दहशत निर्माण हुई है.