File Pic
File Pic

    Loading

    चंद्रपुर. पोंभूर्णा तहसील के घाटकुल से दो बेलोरो वाहन में गाय और बैलों को लादकर पडोसी तेलंगाना राज्य के कसाईघर ले जाने वाले वाहनों को राष्ट्रीय गौरक्षा संघ किसान सभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रोककर वाहनों की जांच की तो यह घटना उजागर हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने पंचनामा बना मामला दर्ज किया है. यह घटना 15 सितंबर की रात सामने आई है.

    बेलोरो क्रमांक एमएच 34 बी.के 0804 व एमएच 34 बीजी 8792 दो वाहनों में मवेशियों को ठूंसकर भरकर उन्हे तेलंगाना राज्य के कसाईघर ले जाया जा रहा था. घाटकुल के राष्ट्रीय गौरक्षा संघ किसान सभा के जिला सचिव दिलीप मेदाडे और उनके कार्यकर्ताओं ने संदेह के आधार पर वाहनों को रोककर जांच की तो उसमें जानवर मिले.

    इसकी सूचना पोंभूर्णा पुलिस स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही हलवदार सुरेश बारकुटे ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और 63,000 की 10 गाय, 90,000 के 9 बैल और 10 लाख के दो बेलोरो वाहन ऐसे कुल 11.53 रुपए का माल जब्त कर लिया है. मामले की जांच पोंभूर्णा पुलिस कर रही है.