Electricity

    Loading

    चंद्रपुर. चंद्रपुर बिजली उत्पादक जिला होने की वजह से यहां के निवासी घरेलू बिजली ग्राहकों को 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली देने की मांग यंग चांदा ब्रिगेड ने की. संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि चंद्रपुर बिजली उत्पादक जिला है.

    यहां करीब 5,000 मेगावाट बिजली तैयार की जाती है. किंतु इसके प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणाम चंद्रपुर जिलावासी भुगत रहे हैं. इसलिए चंद्रपुर जिलावासियों को घरेलू इस्तेमाल के लिए 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की मांग यंग चांदा ब्रिगेड के संस्थापक अध्यक्ष किशोर जोरगेवार लगातार कर रहे हैं. 

    CTPS से फैल रहा प्रदूषण

    ज्ञापन में कहा गया है कि सीटीपीएस से प्रदूषण फैल रहा है. जिससे लोगों को विभिन्न बीमारियां हो रही हैं. 2 से ढाई रुपए प्रति यूनिट तैयार होने वाली बिजली चंद्रपुरवासियों को 4 से 12 रुपए प्रति यूनिट के भाव से खरीदनी पड़ रही है. यह यहां के लोगों के साथ अन्याय है.

    जिले को बिजली उत्पादक जिले का विशेष दर्जा देते हुए यहां के नागरिकों को घरेलू उपयोग में 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की मांग की गई है. इस समय यंग चांदा ब्रिगेड के संगठक कलाकार मल्लारप, अमोल शेंडे,  करणसिंह बैस, राशिद हुसैन, विश्वजीत शाहा, हरमन जोसेफ, जितेश कुलमेथे, अजय दुर्गे, सलिम शेख, दिनेश इंगड़े, आनंद इंगड़े, रूपेश पांडे, वर्मा आदि उपस्थित थे.