ई-पीक निरीक्षण पर किसानों को मार्गदर्शन

    Loading

     चिमूर.  कृषि महाविद्यालय नागपुर के छात्र सौरभ चौधरी ने ग्रामीण एवं कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के तहत नवेगांव (पेठ) के खेतों में जाकर किसानों को ई-पीक सर्वेक्षण एप के बारे में मोबाइल पर प्रदर्शन किया. मोबाइल हैंडलिंग से फसल पंजीकरण की जानकारी दी.

    इस अवसर पर ई-पीक एप खेत में फसल का पंजीकरण कर सकता है, फसल ऋण, वास्तविक बारिश से हुई क्षति, खेत में फसल से संबंधित सभी रिकॉर्ड वास्तविक किसान ले सकते हैं, मैं अपनी फसल रिकॉर्ड कर सकता हूं.

    हा इस दौरान गांव के किसानों ने मिल कर सभी किसानों को ई-पीक एप के बारे में मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम एवं प्रदर्शन के लिए कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. सी. पगार्, डॉ. किरण जायदे ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया.