Rain forecast in many parts of Rajasthan in the next 48 hours, know the weather condition in the state
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    चंद्रपुर. प्रादेशिक मौसम विभाग ने जिले में 9 से 12 जनवरी के बीच तेज गरज के साथ ओलावृष्टि, बरसात की संभावना व्यक्त की है. इस दौरान होने वाली बरसात से तापमान में गिरावट आने से कडाके की ठंड से बचने के लिए सर्तकर्ता बरतने की अपील की है.

    इस बीच बदरीले मौसम के साथ कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम स्वरुप की बरसात हो सकती है. पश्चिमी चक्रवात और अरब सागर में होने वाले बाष्पीकरण से तीन दिनों के बीच कुछ स्थानों पर बिजली की गडगडाहट, मेघगर्जाना के साथ ओलावृष्टि समेत बरसात की संभावना है.

    होने वाली ओलावृष्टि और बरसात से बचाव के लिए किसानों को पककर तैयारी हो चुकी तुवर, कपास को सुरक्षित स्थान पर रखे, धान पिसाई का काम तत्काल पूरा करें, बाजार समितियां खरीदा किया गया धान खुले में न रखे, आवश्यक होने पर तिरपाल से ढंककर रखे.

    बरसात, मेघगर्जाना के साथ बरसात की संभावना को देखते हुए पशुपालक अपनी गाय, बैल, भैंस बकरियों को सुरक्षित स्थान पर बांधकर रखे उन्हे खुले न छोडने की अपील ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभागीय कृषि संशोधन केंद्र सिंदेवाही के संशोधन संचालक डा. अनिल कोल्हे ने दी है.