File Photo
File Photo

cotto

    Loading

    चंद्रपुर. लंबे समय से इंतजार कर रहे कपास उत्पादक किसानों का इंतजार आज समाप्त हुआ और किसानों को आज वरोरा की सभी बाजार मंडी में 10,000 से अधिक कपास के दाम मिले है. आज सर्वाधिक 10100 रुपए प्रति क्विंटल के दाम पारस काटन माढेली और आशापुरा एग्रो इंडस्ट्रीज माढेली में मिले है. जिससे किसानों में हर्ष दौड गई है.

    कपास उत्पादक किसानों को लंबे समय से इंतजार था कि कपास के दाम 10 हजार के पार पहुंचे. जब से कपास की खरीदी शुरु हुई उसी समय पर किसानों को उम्मीद थी कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कपास के दाम 10,000 रुपए के पार पहुंचेगे. इस वर्ष पहली बार 5 जनवरी को कपास के दाम 10,010 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंचे थे.

    इसके बाद लगातार दाम में उतार चढाव बना रहा किंतु 10 हजार के पास कभी नहीं हुआ. आज 31 जनवरी को कपास के दाम में उछाल आया है.आज पारस एग्रो प्रोसेसर्स वरोरा में 10051, रविकमल काटेक्स वरोरा में 10025, स्वामी काटन वरोरा में 10081, बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज येंसा में 10050 और तिवारी एग्रो इंडस्ट्रीज शेगांव में कपास को प्रति क्विंटल 100,10 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला है.

    21 जनवरी को कपास की सर्वाधिक आवक

    आज वरोरा के सभी संकलन केंद्र में कुल 2979.95 क्विंटल कपास और 813.14 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई है. इसके अलावा 25 जनवरी को कपास और सोयाबीन की क्रमश: आवक 816.35 और 1242.39, 24 को 694.79 और 896.79, 21 को 3498.89 और 754.84 ओर 19 जनवरी को 2773.67 क्विंटल कपास और 1088.40 क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई है. जानकारों का मानना है कि कपास के दाम इससे भी अधिक जाएंगे.